स्टूडेंट डरता है कि पहला इंटरव्यू है नौकरी लगेगी या नहीं
बिजनेसमैन डरता है कि नया बिजनेस कर तो लिया लेकिन चलेगा या नहीं चलेगा
क्रिकेटर सोचता है कि मेरा पहला मैच है रन बना पाऊंगा या नहीं बना पाऊंगा
अरे नादान मानव तुमसे ज्यादा साहसी तो वह बच्चा है जो हजार बार गिरकर भी गिरने से नहीं डरता सर से खून भी
आ जाए तो भी नन्हे कदम फिर से चलने की कोशिश करते हैं और एक तुम हो थोड़े समझदार क्या हुआ तुम तो
नासमझ हो गए
No comments:
Post a Comment