मेने एक बुजुर्ग से पूछा किस छेत्र में अच्छा केरियर बन सकता है
उन्होंने उत्तर दिया इंसान बनो इसमे फिलहाल बहुत स्कोप है और कॉम्पिटिशन तो बिल्कुल भी नही ।।
रिस्ता कभी खत्म नही होता बातो से छुटा तो आंखों में रह जाता है
आंखों से छुटा तो यादो में रह जाता है ।।।
जीवन मे तकलीफ उसी को आती है जो हमेशा जवाबदारी उठाने को तैयार रहते है और जवाबदारी लेने वाले कभी हारते नही है या तो जीतते है या फिर सीखते है
हिम्मत से हारना पर हिम्मत मत हारना।।
No comments:
Post a Comment